आतंकी हमलों की जांच के लिए बांग्लादेश जाएगी एनएसजी की टीम

Tags

, , , , , ,

बांग्लादेश की जांच एजेंसिया ढाका में हुए आतंकी हमले की जांच कर ही रही थी कि गुरुवार को किशोरगंज में ईदगाह पर बम धमाका हो गया है।

इसी बीच भारत ने बांग्लादेश से बात कर मामले में जांच के लिए सहयोग की पेशकश की है जिसे बांग्लादेश ने स्वीकार कर लिया है। एनएसजी की टीम ढाका आतंकी हमले और आज किशोरगंज में हुए हमले की जांच करेगी। बताया जा रहा है कि एनएसजी की टीम आज रवाना होगी।

गौरतलब है कि ढाका हमले के बाद भारतीय एजेंसियों को सूचनाएं मिली थी कि आतंकी भारत में भी हमला कर सकते हैं।

आपको ये बता दें देश में जहां कहीं भी विस्फोट होता वहां पर छानबीन करने के लिए एनएसजी की टीम जाती है। एनएसजी के पास दुनियाभर में हुए बम विस्फोट का रिकार्ड भी है। बीते हफ्ते ढाका के एक रेस्टोरेंट में हुए आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों समेत 22 लोगों की जान चली गई थी।

Source: Dainik Jagran

OMG! आदिरा को जन्‍म देने के बाद कितनी बदल गई रानी मुखर्जी

Tags

, , , , , ,

रानी मुखर्जी का नाम बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता है। ये ऐसी एक्ट्रेस हैं जो टैलेंटेड होने के साथ गजब की खूबसूरत भी हैं। साल 2000 में उन्होंने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से धूम मचा दी थी। लेकिन अब अगर रानी को आप देखेंगे तो आपको अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं होगा।

बॉलीवुड के सभी खान्स के साथ रानी मुखर्जी फिल्में कर चुकी हैं। पिछली बार रानी फिल्म ‘मर्दानी’ में नजर आई थीं, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इसके बाद रानी ने 21 अप्रैल 2014 को फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से शादी कर घर बसा लिया। 9 दिसंबर 2015 को रानी ने एक प्यारी-सी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने आदिरा रखा है।

बॉलीवुडलाइफ.कॉम की खबर के मुताबिक, रानी जब से आदित्य के साथ शादी के बंधन में बंधी, तब से उन्होंने खुद को मीडिया से दूर कर लिया। वह बॉलीवुड की पार्टियों में भी बहुत कम अपनी मौजूदगी दर्ज कराने लगीं। पिछले काफी समय से रानी के फैन उनकी एक झलक देखने के लिए बेसब्र थे। लेकिन रानी पिछले कुछ महीनों से पेरिस में थी। वहीं उनके पति आदित्य फिल्म ‘बेफिक्रे’ की शूटिंग में व्यस्त थे।

Source: Dainik Jagran

चीन का नया राग, कहा- NSG का सदस्य नहीं बन पाने पर हमें बदनाम न करे भारत

Tags

, , , , ,

चीन ने भारत पर अारोप लगाते हुए कहा कि एनएसजी मुद्दे पर हमें बदनाम किया जा रहा है। उसे एेसा नहीं करना चाहिए। भारत की अोर से परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन को दोषी ठहराया जा रहा है।

चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक संपादकीय में लिखा है कि भारतीय जनता और भारतीय मीडिया एनएसजी का सदस्य न बन पाने पर चीन पर अंगुली उठा रहा है। जबकि, सियोल में परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की पूर्ण बैठक में कई अन्य देश एनटीपी के मुद्दे पर भारत का विरोध किया था।

संपादकीय में ग्लोबल टाइम्स ने भारतीय नागरिक और इंडियन मीडिया दोनों पर निशाना साधा है। इसके पहले पिछले हफ्ते भी ग्लोबल टाइम्स ने इन दोनों पर तीखी उंगली उठाई थी। ग्लोबल टाइम्स ने बाताया था कि चीन साउथ कोरिया की राजधानी सोल में एनएसजी की समग्र बैठक में भारत का विरोध क्यों कर रहा था। उसने यह भी बताया था कि केवल चीन ही नहीं बल्कि 10 और देश भारत की सदस्यता का विरोध कर रहे थे।

ग्लोबल टाइम्स ने कहा, ‘सोल में एनएसजी की समग्र बैठक में भारत की सदस्यता को लेकर जो नतीजे आए उसे भारतीय नागरिक स्वीकार नहीं करना चाहते। ज्यादातर इंडियन मीडिया में चीन पर अारोप लगाया गया कि उसने भारत का विरोध किया। चीन को भारत विरोधी बताया गया और पाकिस्तान समर्थक।’ कुछ इसी तरह पहले भी ग्लोबल टाइम्स ने भारतीयों और भारतीय मीडिया पर निशाना साधा था। तब उसने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि भारत के राष्ट्रवादियों को व्यवहार करना सीखना चाहिए। ग्लोबल टाइम्स ने कहा था कि ये भारतीय अपने देश को सुपरपावर बनते देखना चाहते हैं लेकिन इन्हें यह नहीं पता है कि दुनिया की बड़ी ताकतें कैसे खेल खेलती हैं।

ग्लोबल टाइम्स ने एक बार फिर से कहा है कि इंडिया को एनएसजी की सदस्यता नहीं मिलनी चाहिए। इस अखबार ने संपादकीय में लिखा है, ‘जो देश एनएसजी में शामिल होना चाहते हैं उन्हें पहले परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर करना होगा। भारत ने एनपीटी (परमाणु हथियारों के अप्रसार) पर हस्ताक्षर नहीं किया है। भारत के लिए इस किस्म के अपवाद को लाया जा सकता है लेकिन अन्य नॉन एनपीटी देशों को लेकर भी चीन का रुख ऐसा ही होगा।’ चीन का कहना है कि भारत पहले एनपीटी पर हस्ताक्षर करे फिर एनएसजी में सदस्यता हासिल करने की कोशिश करे।  Read more http://www.jagran.com/

सलमान की ‘सुल्‍तान’ रिलीज से पहले पाकिस्‍तान में हिट, टूट सकता है ये रिकॉर्ड

Tags

, , , , ,

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘सुल्तान’ का भारत में ही नहीं पाकिस्तान में भी बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हालांकि ईद के हफ्ते में ‘सुल्तान’ को पाक बॉक्स ऑफिस पर चार हॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ दो पाकिस्तानी फिल्में भी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। लेकिन पाकिस्तान के फिल्म जानकारों की मानें तो सलमान की ‘सुल्तान’ पिछले साल की हिट पाक मूवी के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी ‘सुल्तान’ पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म हो सकती है। पिछले साल पाकिस्तान में सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘जवानी फिर नहीं आनी’ रही थी। जानकारों की मानें तो इस साल उसका रिकॉर्ड टूट सकता है। पाक फिल्म इंडस्ट्री के जानकार नदीम महंदीवाला की मानें तो पाकिस्तान में ‘सुल्तान’ के पहले पांच दिनों के सभी शोज की एडवांस बुकिंग हो गई है।

उधर जियो फिल्म के प्रवक्ता मोहम्मद नासिर ने कहा, ‘इस ईद के मौके पर सलमान खान की ‘सुल्तान’ पाक बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। ऐसा भी संभव है कि पिछले साल ‘जवानी फिर नहीं आनी’ द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड ये फिल्म तोड़ दे।’

फिल्म ‘जवानी फिर नहीं आनी’ ने पाक बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती तीन दिनों में 74.5 मिलियन का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन 465 मिलियन रहा था। यह पाकिस्तानी बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्म है।  Read more http://www.jagran.com/

हरभजन सिंह ने खोला राज, श्रीसंत को क्यों जड़ा था मैदान पर तमाचा

Tags

, , , , ,

टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है और वे इसके चलते कई बार खुद को मुश्किल में डाल चुके हैं। ऐसी ही एक घटना तब हुई थी जब आइपीएल मैच के बाद उन्होंने एस. श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था।एक टीवी शो को दिए इंटरव्यू के दौरान हरभजन ने इस बात का राज उजागर कर दिया है कि उन्होंने श्रीसंत को चांटा क्यों मारा था।

आपको बता दें कि ये घटना मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन के बीच मैच के बाद हुई थी, जब मैच के बाद श्रीसंत को रोते हुए देखा गया था। उन्होंने बताया था कि भज्जी ने उन्हें थप्पड़ लगाया। इस बारे में भज्जी ने कहा, ‘मैं उस घटना के लिए माफी मांगता हूं, मुझे वैसा नहीं करना चाहिए था। लेकिन उसने (श्रीसंत ने) बहुत नौटंकी कर दी थी। वैसे यह मेरी गलती थी कि मुझे मैदान में वैसी हरकत नहीं करनी चाहिए थी। मैंने जीवन में कई गलतियां की हैं और यह उनमें से एक थी, लेकिन मैंने अपनी गलतियों से सबक लिया है।

श्रीसंत ने तो ऐसे रोना शुरू कर दिया था, जैसे मैंने उन्हें बहुत जोर से मारा है, लेकिन बात ऐसी नहीं थी, लेकिन मामला ही ऐसा था कि मैं ही गलत ठहराया गया। मुझे अपनी इस गलती का सदा अफसोस रहेगा।

यह घटना 2008 के आइपीएल मैच के बाद हुई थी, जिसके बाद मुंबई इंडियंस के हरभजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उन पर कई मैचों का प्रतिबंध और मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।  Read more http://www.jagran.com/

मैं हर रोज उनके बेडरूम में जाती हूं : प्रियंका चोपड़ा

Tags

, , , , , , ,

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड में छाई हुई हैं। अपने अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिको’ की वजह से वो ज्यादातर समय विदेश में ही बिता रही हैं। उनकी पिछली बॉलीवुड फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की रिलीज को करीब छह-सात महीने बीत चुके हैं, मगर अब तक उनकी किसी नई फिल्म की चर्चा नहीं है। वहीं आने वाले समय में भी वो हॉलीवुड में ही बिजी नजर आ रही हैं।

एक तरफ ‘क्वांटिको’ के दूसरे सीजन की शूटिंग कर रही हैं, दूसरी तरफ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ के प्रमोशन में जुट जाएंगी। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है और यह अगले साल रिलीज को तैयार हो जाएगी। ऐसे में इन परिस्थितियों को देखते हुए जब प्रियंका से एक इंटरव्यू में यह सवाल पूछ लिया गया कि क्या उन्हें डर नहीं लगता कि भारतीय दर्शक उन्हें भुला देंगे तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, ‘नहीं, बिल्कुल भी नहीं। मैं हर रोज ‘क्वांटिको’ के जरिए उनके बेडरूम में जाती हूं। वैसे भी मैं सबसे पहले बॉलीवुड फिल्मों की अभिनेत्री हूं।’

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने कहा कि वो दुनिया में कहीं भी चली जाएं, मगर सबसे पहले वो एक भारतीय कलाकार ही रहेंगी। प्रियंका के मुताबिक, वो आज जो भी हैं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की वजह से हैं। वैसे आपको बता दें कि ‘क्वांटिको’ की वजह से विदेशों में प्रियंका की लोकप्रियता का आलम ये है कि लोग अब उनकी बॉलीवुड फिल्में देखने लगे हैं। ‘क्वांटिको’ में प्रियंका एलेक्स पेरिस नामक एक एफबीआई एजेंट बनी हैं, जो बेहद बोल्ड भी है आैर खतरनाक स्टंट्स भी करती है। इस शो का प्रसारण भारत में भी होता है।

Read more http://www.jagran.com/

चादर की तरह लपेटी जा रही सड़क, फोटो वायरल हुई तो बिफरे Dy. CM तेजस्वी

Tags

, , , , , ,

सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर के एक ट्वीट पर बिहार में बवाल मचा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि बिहार के एक फ्रेंड ने ये फोटो शेयर की है, जो वहां सड़क निर्माण में घोटाले की सच्चाई बयां कर रही है। फाेटो में फोटो में एक युवक सड़क को चादर की तरह लपेटता दिख रहा है।

फोटो के वायरल होने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ये बिहार नहीं बल्कि बांग्लादेश की फोटो है। उन्होंने इस तरह का भ्रम फैलाने के लिए मधु किश्वर को आड़े हाथों लिया है। इसपर मधु किश्वर की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।

विदित हो कि दो दिनों से ट्विटर पर यह फोटो वायरल है। लोगों ने फोटो शेयर कर दावा किया है कि यह बिहार की है। लोगों ने बिहार में सड़क निर्माण में घोटाले की बातें कही हैं।

बिहार में पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास है। तेजस्वी भी सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होने के बाद इसकी सच्चाई के साथ सामने आए हैं। उन्होंने #MatBadnamKaroBiharKo नाम से एक हैशटैग भी चलाया।

तेजस्वी ने लिखा कि बिहार को बदनाम करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पर, सुन लो। जितना बदनाम करोगे, उतना ही बिहार आगे बढ़ेगा। उन्होंने सोशल एक्टिविस्ट मधु किश्वर को लिखा, “आपसे ये उम्मीद नहीं थी।”  Read more http://www.jagran.com/

इस भारतीय तेज गेंदबाज के तूफान से कहीं फिर ना उड़ जाएं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज

Tags

, , , ,

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी धरती पर आखिरी टेस्ट सीरीज वर्ष 2011 में धौनी की कप्तानी में खेला था। इस टेस्ट सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराया था। इस पूरे सीरीज के दौरान इस भारतीय तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की जमकर क्लास लगाई थी और पूरे सीरीज में छाए रहे।

वर्ष 2011 में वेस्टइंडीज में हुए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को भारत ने जीता था और भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन रहा था। इशांत ने इस सीरीज के हर मैच में कैरेबियाई बल्लेबाजों को परेशान किया और खूब विकेट लिए। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में इशांत ने कुल 22 विकेट लिए थे और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ रहे थे। इशांत ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में 3,3 दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 6,4 और तीसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5 और 1 विकेट लिए थे।

वेस्टइंडीज दौरे पर विराट का मुख्य हथियार इशांत शर्मा ही होंगे। उनके पिछले प्रदर्शन को देखते हुए ये उम्मीद की जा रही है कि वो वहां एक बार फिर से कामयाब होंगे। वैसे भी इशांत इस वक्त भारतीय गेंदबाजों में सबसे अनुभवी हैं और उनका अनुभव अन्य गेंदबाजों के काम भी आएगा। इशांत ने अपने करियर में अब तक 68 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 201 विकेट है।

Read more http://www.jagran.com/

BSP के विरोधियों को जोड़ेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, 22 सितंबर को करेंगे रैली

Tags

, , , ,

बहुजन समाज पार्टी से नाता तोडऩे के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा के विरोधियों को जोडऩे का मंच तैयार करेंगे। स्वामी प्रसाद ने बसपा से नाता तोडऩे के बाद आज लखनऊ में अपने समर्थकों के साथ बैठक की। अभी वह सारे पत्ते खोलने के मूड में नहीं हैं।

स्वामी प्रसाद ने बैठक के बाद दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी छोडऩे वाले पूर्व विधायकों के साथ टिकट पाने से वंचित तथा बसपा में हाशिए पर रह रहे लोगों को जोडऩा मेरा लक्ष्य है। स्वामी प्रसाद ने बताया कि आज की बैठक में भी बहुजन समाज पार्टी के एक दर्जन से अधिक विधायक थे। इसके साथ ही कई पूर्व मंत्री तथा पार्टी के पदाधिकारी भी उनके साथ हैं। अगले कदम के बारे में स्वामी प्रसाद ने बताया कि अलग पार्टी बनाने के साथ ही अन्य निर्णयों पर वह जनमत संग्रह कराएंगे।

स्वामी प्रसाद ने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य 22 सितंबर को लखनऊ में रमा बाई अम्बेडकर मैदान रैली स्थल को भरने का है। स्वामी प्रसाद को भरोसा है कि उनके साथ उत्पीडऩ की लड़ाई में बड़ा जनमानस आएगा। जिससे वह नया मोर्चा खड़ा करेंगे।

मायावती को कहा- महागद्दार की नानी

स्वामी प्रसाद ने अपने समर्थकों के साथ बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के सभी राजनीति दलों पर हमला बोला। पहले उनके निशाने पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती थीं। स्वामी प्रसाद ने कहा कि मायावती महागद्दार की नानी है। टिकट बेचने के साथ ही वह रियल स्टेट की भी बड़ी दलाल है। उसके लिए पैसा ही सब कुछ है। उसने सारे मिशन तो लात मार दी है। अब सिर्फ दौलत की बेटी को हर तरफ से पैसा बटोरने की हवस है।

समाजवादी पार्टी में गुंडाराज कायम

समाजवादी पार्टी को भी बैठक के बाद स्वामी प्रसाद ने जमकर लताड़ा। स्वामी प्रसाद ने कहा कि इस पार्टी के लोग तो सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। कार्यकर्ता हाशिए पर हैं। इस पार्टी में तो गुंडों को बढ़ावा दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी में अब तो गुंडाराज कायम है।

भाजपा का नारा दंगाराज

स्वामी प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी में जाने की खबर को मात्र अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी तो प्रदेश में हर जगह दंगा कराना चाहती है। जिस तरह से सपा में गुंडाराज है, उसी तरह से भाजपा में हर तरह दंगाराज कायम है।

Read more http://www.jagran.com/

जानें, किस चहेते अफसर के चक्‍कर में फंसी यूपी सरकार, HC ने क्‍या दिया फरमान

Tags

, , , ,

नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन पर आखिरकार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गाज गिरा दी। हाईकोर्ट ने एक बड़े आदेश में तीनों प्राधिकरण के चेयरमैन रमा रमण के कामकाज पर रोक लगा दी है। वरिष्ठ आइएएस अफसर रमा रमण की नियुक्ति को लेकर एक बार फिर कोर्ट ने अखिलेश सरकार के कामकाज को लेकर खिंचाई की है। हालांकि अभी तक प्रदेश सरकार की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बता दें कि हाईकोर्ट ने पूर्व में भी प्राधिकरण में रमा रमण की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए थे। तब कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि आखिर सरकार की रमा रमण की तैनाती के पीछे क्या मजबूरी है। वह इतने वर्षों से प्राधिकरण में क्यों तैनात हैं।

रमा रमण के अधिकार जब्त

शुक्रवार को एक बार फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने सख्त निर्देश में रमा रमण के अधिकार जब्त करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा कि प्राधिकरण चेयरमैन के अधिकार जब्त कर उनके कामकाज पर तत्काल रोक लगाई जाए।

इलाहाबाद HC ने पूछा, तीनों प्राधिकरणों का कार्यभार क्यों?

जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सख्त लहजे में राज्य सराकर से पूछा कि आइएएस अधिकारी रमा रमण को तीनों प्राधिकरणों का कार्यभार क्याें दिया गया है?

अखिलेश सरकार को दिया आदेश, जल्द ट्रांसफर करें रमा रमण को

जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से कहा कि तीनों प्राधिकरणों का कार्यभार क्योँ दिया गया है। इसी के साथ दो हफ्ते में ट्रांसफर करने को कहा है।

Read more http://www.jagran.com/